Bareilly News: रावण की अपील- जरूर करें मतदान, राष्ट्र निर्माण में दें अहम योगदान

बरेली: नाथ नगरी के मढी़नाथ नेकपुर रामलीला मैदान में रावण वध और रावण के पुतले का दहन विजयादशमी के एक दिन बाद किया जाता है। रामलीला कमेटी के मुताबिक, मढी़नाथ पर रावण को एक दिन अधिक जीवन देकर उसे प्रायश्चित करने का अवसर प्राप्त होता है, जिसमें वह अपनी मृत्यु से पूर्व कोई न कोई सामाजिक संदेश देता है। इस वर्ष भी रामलीला में रावण ने युवाओं को एक महत्वपूर्ण सन्देश दिया है।

युवा मतदाताओं को रावण ने किया जागरूक

बता दें कि नेकपुर रामलीला मैदान में बुधवार को रावण का पुतला का दहन किया गया। इससे पहले मंचन के दौरान रावण बने कलाकार ने लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया। 2024 लोकसभा चुनाव को देखते हुए कलाकारों ने युवा मतदाताओं को जागरूक किया है और मतदान करने की अपील भी की है। युवा मतदाताओं को जागरूक करते हुए रावण ने कहा है कि मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य शामिल करवाएं, अपने आधार कार्ड से अपनी वोटर आईडी को लिंक करवाएं, मतदाता सूची प्रकाशित होने से पहले उसका अवलोकन करें। अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें ताकि भविष्य के लिए अच्छी सरकार बनने में अपनी सार्थक भूमिका सुनिश्चित कर सकें।

इस अवसर पर मेले में बतौर मुख्य अतिथि रश्मि पटेल (जिला पंचायत अध्यक्ष) मौजूद रहीं। संयोजक चरण सिंह यादव, अध्यक्ष बीना शर्मा, कार्यवाहक अध्यक्ष अनिल चौधरी, महासचिव नितेश पाल, कोषाध्यक्ष दिनेश यादव, संरक्षक देवेंद्र जोशी,डॉ. मनोज मिश्रा, ज्ञान यादव, अरविंद गुप्ता, हैप्पी यादव, आलोक सक्सेना, अशोक पाल, चरनजीत, अंकुर चौहान, मुनेंद्र सिंह, संजीव राठौर आदि भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button