Bareilly News: ‘कलस्टर टेबल टेनिस चैम्पियनशिप-2023’ के फाइनल में पहुंची BBL School की टीम

भोपाल में फाइनल मैच खेलेगी टीम, प्रधानाचार्य डॉ. अल्पना जोशी ने दी शुभकामनाएं

बरेली: केंद्रीय माध्यामिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित ‘कलस्टर टेबल टेनिस चैम्पियनशिप-2023’ में बीबीएल पब्लिक स्कूल (पीलीभीत रोड, बरेली) की जूनियर और सीनियर टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के प्रथम चरण (नॉक ऑउट) में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जूनियर टीम ने क्वाटर फाइनल में पहुंचकर जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल (लखनऊ) को तीन-शून्य के अन्तर से परास्त किया। वहीं, जूनियर टेबल टेनिस टीम का सेमीफाइनल में डीपीएस (कल्याणपुर, कानपुर) के साथ मुकाबला हुआ। यहां भी टीम ने श्रेष्ठ प्रदर्शन दिखाते हुए तीन-शून्य से मैच जीता और फाइनल में अपना स्थान सुनिश्चित किया।

प्रधानाचार्य डॉ. अल्पना जोशी ने टीम को दी शुभकामनाएं

बीबीएल पब्लिक स्कूल (पीलीभीत रोड, बरेली) की इस उपलब्धि पर विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ. अल्पना जोशी ने टीम के कोच दीपांश गुप्ता और खिलाडियों (संस्कार सक्सेना, आरव कपूर, अक्षत वर्मा एवं हरतेज सिंह) की भूरि-भूरि प्रसंशा। उन्होंने कामना व्यक्त की कि भविष्य के सभी टूर्नामेंट्स में यह टीम इसी प्रकार विद्यालय का नाम राष्ट्रीय फलक तक रोशन करे। बता दें कि जूनियर टेबल टेनिस टीम अण्डर-14 बालक वर्ग मध्य प्रदेश के भोपाल स्थित एनआरआई ग्लोबल डिस्कवरी अकादमी स्कूल में 21 से 24 नवंबर 2023 तक फाइनल मैच में प्रतिभागिता करने जायेगी। स्कूल के शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने टीम को अपनी शुभकामनायें दी हैं। विद्यालय के प्रबन्धक सर्वेश अग्रवाल ने खिलाड़ियों एवं उनके कोच को अन्य छात्र-छात्राओं के लिए प्रेरणादायक बताया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button