गुरु पूर्णिमा: करौली शंकर महादेव ‘गुरूजी’ का आशीर्वाद लेने धाम पहुंचे 60 हज़ार भक्त

विदेशी शिष्यों समेत शंकर सेना के प्रदेश अध्यक्षों ने भी लिया आशीर्वाद

Karauli Shanker Mahadev Guruji: सनातन धर्म का अनुसरण करने वाले के लिए गुरु पूर्णिमा किसी महापर्व से कम नहीं है। इसी महापर्व के अवसर पर विश्व विख्यात करौली शंकर महादेव गुरुजी के पवित्र पिपरगवां स्थित करौली शंकर महादेव धाम ‘लवकुश’ आश्रम में गुरूजी ने दीक्षा प्राप्त भक्तों के लिए हवन किया जिसमें सर्वप्रथम पांच महाभूत शुद्धि का अनुष्ठान किया गया। बता दें कि पिछले एक सप्ताह से गुरु दीक्षा प्राप्त भक्तगणो के आने का तांता लगा हुआ है। जानकारी के अनुसार भारत ही नहीं विश्व में जहां जहां भी करौली शंकर महादेव गुरुजी के दीक्षा प्राप्त शिष्य हैं, वे अपने गुरु का पूजन कर आशिर्वाद लेने आए हैं।

गुरु पूर्णिमा: 60 हजार भक्तों ने किया गुरु दर्शन, करौली शंकर महादेव ‘गुरूजी’ का लिया आशीर्वाद

60 हजार भक्तों ने किया गुरु दर्शन

अमेरिका, जापान, यूरोप, हांगकांग, दुबई व नेपाल आदि कई देशों से भक्त पहले से ही परम पूज्य गुरुदेव के सम्मान हेतु करौली धाम में पहुंच चुके हैं। तीन दिवसीय चलने वाला गुरु पूर्णिमा महोत्सव में आश्रम में कई कार्यक्रम रखे गए है जिसमें भजन संध्या, हवन अनुष्ठान, ध्यान और प्रवचन आदि के कार्यक्रम चलते रहते हैं। गुरुपूर्णिमा के अवसर पर तकरीबन 60 हजार भक्तों ने गुरु दर्शन किया। कई प्रदेशों के भक्तो ने अपने अपने प्रदेशों की संस्कृति के हिसाब से अपने गुरु का पूजन किया। अन्य देशों से आए भक्तो में प्रमुख रूप से चेक गणराज्य के मेयर ईरी अपनी पत्नी के साथ पहुंचे व देश के कई प्रदेशों के शंकर सेना अध्यक्ष भी कार्यक्रम में पहुंचे जिसमें प्रमुख रूप से उत्तर प्रदेश अध्यक्ष सुबोध चोपड़ा, कर्नाटक अध्यक्ष अरुण अग्रवाल, महाराष्ट्र अध्यक्ष उज्जवल चौधरी, असम अध्यक्ष सुप्रियो चौधरी, गुजरात अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा, हॉन्गकॉन्ग अध्यक्ष डीलू शर्मा अपने-अपने सदस्यों के साथ पहुंची।

विदेशी शिष्य भी पहुंचे करौली शंकर महादेव धाम, शंकर सेना के प्रदेश अध्यक्षों ने भी लिया आशीर्वाद

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button